PAK पीएम इमरान खान श्रीलंका दौरे पर, भारत ने दी एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत
2021-02-23T09:56:29.337

नेशनल डेस्क: भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। सूत्रों के मुताबिक इमरान खान श्रीलंका दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की तरफ से भारत से अनुरोध किया गया था कि इमरान के विमान को भारतीय एयर स्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चल रहा है।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किर्गिस्तान दौरे के लिए पाकिस्तान ने भी अपने एयर स्पेस के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। लेकिन दोनों देशों के बीच के तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पीएम मोदी ने अपना रूट बदल लिया था।