गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़: केजरीवाल बोले-दोषियों को मिले कड़ी सजा, ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 04:29 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि गार्गी कॉलेज की छात्राओं से अभद्र व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुछ व्यक्ति बिना आमंत्रण घुस गए थे और उन्होंने कथित तौर पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के विरोध में गार्गी कॉलेज की अनेक छात्राओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया।

 

केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ दुर्व्यवहार अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। कॉलेजों में पढ़ने वाले हमारे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। बता दें कि कॉलेज में एनुएल फैस्ट के दौरान कुछ उपद्रवी शराब पीकर दीवार फांद कर अंदर घुस आए और लड़कियों के साछ छेड़छाड़ की। इस दौरान छात्राओं के साथ युवकों ने गंदी हरकतें भी कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News