IND vs PAK: मैच से पहले ही बौखलाया पाकिस्तान, ''ऑपरेशन सिंदूर'' को लेकर मैदान में किया ड्रामा
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 07:31 PM (IST)

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले ही दोनों टीमों के बीच तनाव और बढ़ गया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कई बार '6-0' चिल्लाते हुए सुना गया। इस घटना ने हाल के विवादों को और हवा दे दी है।
'6-0' का क्या मतलब?
रऊफ की यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। अभी यह साफ नहीं है कि यह बयान भारत पर तंज था या फिर अभ्यास के दौरान खेले जा रहे फुटबॉल मैच का स्कोर। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान बार-बार दावा करता रहा है कि उसने भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए थे। माना जा रहा है कि रऊफ की यह हरकत भारतीय मीडिया का ध्यान खींचने की कोशिश भी हो सकती है।
पहले भी हो चुका है विवाद
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए पिछले मुकाबले के बाद भी दोनों टीमों के बीच तनाव साफ नजर आया था। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम हमले के शहीदों और भारतीय जवानों को समर्पित किया था, जिससे पाकिस्तान बौखला गया था।
पाकिस्तान ने इस पर आईसीसी से शिकायत की थी और सूर्या पर जुर्माना लगाने, यहां तक कि मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी। लेकिन आईसीसी ने किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने एशिया कप के बहिष्कार की धमकी भी दी, जिसे कोई तवज्जो नहीं मिली। अंततः पाकिस्तान को टूर्नामेंट में खेलना ही पड़ा।
दबाव में है पाकिस्तान
पहले मैच में हार और उसके बाद की घटनाओं से पाकिस्तान टीम पर जबरदस्त दबाव है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए खुद टीम से मिलने पहुंचे। इसके साथ ही टीम के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक, डॉ. राहील करीम को भी नियुक्त किया गया है ताकि खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत किया जा सके।
आज के मुकाबले में जहां भारत आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा है, वहीं पाकिस्तान के लिए यह मैच "करो या मरो" जैसा बन गया है। देखना दिलचस्प होगा कि मैदान पर किसका पलड़ा भारी पड़ता है- प्रदर्शन या प्रेशर।