नीतीश के मंत्री की बढ़ी मुसीबतें, बंगाल में होटल प्रबंधन ने FIR करवाई दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 06:56 PM (IST)

पटना/कोलकाताः बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री सुरेश शर्मा और पश्चिम बंगाल के होटलकर्मियों के बीच हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। होटल प्रबंधन द्वारा मंत्री और उनके सहयोगियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। फंड ऑफिस प्रबंधक प्रणव कुमार ने धारा 143/323/325/379/307/427/506 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

वहीं दूसरी तरफ मंत्री ने भी होटल प्रबंधक और स्टाफ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। मंत्री सुरेश शर्मा ने बिहार पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर घटना की जानकारी दी है।

बता दें कि नव वर्ष पर बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा अपने साथियों के साथ पश्चिम बंगाल की धर्मनगरी तारापीठ के दर्शन करने गए थे। इस दौरान होटल सोनार बांग्ला के  स्टाफ के साथ कमरे को लेकर विवाद हो गया। उसी विवाद ने मारपीट का रुप ले लिया। इस मारपीट के चलते मंत्री के सुरक्षा कर्मियों को चोटें भी आई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News