मकान मालिकों के लिए खुशखबरी: किराए पर 1 अप्रैल से केंद्र सरकार लागू करेगी यह नया नियम
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल 2025 से किराए पर टैक्स कटौती (TDS) की सीमा को बढ़ाने का ऐलान किया है, जिससे मकान मालिकों को बड़ा लाभ मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को पेश किए गए बजट में यह महत्वपूर्ण घोषणा की थी। अब, यदि आप मकान किराए पर देते हैं, तो आपको कम लेन-देन पर TDS कटौती से राहत मिलेगी।
किराए पर TDS की नई सीमा:
अगर आप मकान किराए पर देते हैं तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। पहले जहां किराए से ₹2.4 लाख सालाना से अधिक आय होने पर टीडीएस कटता था, वहीं अब यह सीमा ₹6 लाख कर दी गई है। यह नियम 1 अप्रैल, 2025 से लागू होगा और छोटे करदाताओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। इसका मतलब है कि अगर आपकी मासिक किराया आय ₹50,000 या उससे अधिक है, तो उस पर टीडीएस काटा जाएगा। यह बदलाव छोटे करदाताओं के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि अब उन्हें हर महीने कम लेन-देन पर TDS नहीं काटना पड़ेगा।
छोटे करदाताओं को मिलेगा फायदा:
इस बदलाव के बाद मकान मालिकों और छोटे करदाताओं को राहत मिलेगी। पहले जहां टीडीएस कटौती की प्रक्रिया में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, वहीं अब नई सीमा से उनका अनुपालन बोझ कम होगा। इसके साथ ही टैक्स से जुड़ी प्रक्रियाएं भी सरल हो जाएंगी। मकान मालिकों को अधिक लाभ होगा, क्योंकि अब उन्हें कम राशि पर टीडीएस कटौती से राहत मिलेगी।
बजट में अन्य महत्वपूर्ण बदलाव:
इसके अलावा, वित्त मंत्री ने आम बजट में कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। जैसे कि टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स छूट की सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹12 लाख कर दी गई है। इसके साथ ही, टैक्स स्लैब में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे टैक्सपेयर्स को और अधिक राहत मिलेगी। साथ ही, टीडीएस समेत अन्य कर संबंधी नियमों में संशोधन किया गया है, जिससे करदाताओं को अपनी जिम्मेदारियों को आसान तरीके से निभाने में मदद मिलेगी।