भाजपा सरकार में GDP में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल, पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी : कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Sep 01, 2018 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्ली: देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अब जीडीपी में वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी हो गया है। पार्टी नेता गौरव वल्लभ ने कहा, ‘आंकड़ों के विकास दर से काम नहीं चलेगा क्योंकि इस सरकार में जीडीपी की वृद्धि का मतलब ‘गैस, डीजल और पेट्रोल’ की कीमत में बढ़ोतरी है। जब वे कहते हैं कि जीडीपी बढ़ी है तो लोग सोचते हैं कि गैस, डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ गई।’

उन्होंने कहा, ‘सरकार के लोग जब जीडीपी की आंकड़े की बात करते हैं तो यह बताना भूल जाते हैं कि रुपए की क्या स्थिति है। रुपया आज एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा घोषित हो चुका है।’ नोटबंदी के आधिकारिक आंकड़े को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि देश के आम लोगों के साथ धोखा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘एनपीए में बढ़ोतरी मोदी सरकार की विफलता है। सरकार इस पर कुछ नहीं बोल रही है।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News