तमिलनाडु सरकार के चीफ सेक्रटरी के घर इनकम टैक्स अधिकारियों का छापा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 05:10 PM (IST)

चेन्नईः नोटबंदी के बाद आयकर अधिकारी देश भर में छापेमारी कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों से नए और पुराने नोट बरामद हुए है। इसी कड़ी में आज इनकम टैक्स के अधिकारियों ने तमिलनाडु सरकार के के मुख्य सचिव राममोहन राव के अन्ना नगर स्थित आवास पर छापेमारी की। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने पहली बार इतने बड़े अधिकारी के यहां छापेमारी की हैं।

शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की जांच
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम सुबह साढ़े 5 बजे से ही राव के घर छापेमारी कर रही है। छापे में आईटी के 5 अधिकारी शामिल हैं। आयकर अधिकारी मुख्य सचिव और उद्योगपति शेखर रेड्डी के बीच कनेक्शन की भी जांच कर रहे हैं। इससे पहले दिसंबर के दूसरे हफ्ते में आयकर विभाग की टीमों ने उद्योगपति शेखर रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापे में रेड्डी और उनके सहयोगियों के यहां से 142 करोड़ रुपए कैश बरामद हुए थे। इसके अलावा 127 किलोग्राम सोना भी मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News