रक्षा मंत्री ने गगनशक्ति का लिया जायजा. अरुणाचल में किया एडवांस लैडिंग का उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 01:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को चबुआ एयरबेस में वायुसेना के अभ्यास गगनशक्ति का जायजा लिया। उन्होंने वायुसेना अध्यक्ष और दूसरे शीर्ष अधिकारियों के साथ जमीनी फायरिंग और बम फेंकने का अभ्यास देखने के लिए लोअर सुबनसिरी के डोलुंगमुख का भी दौरा किया। इसके बाद सीतारमण ने अरुणाचल प्रदेशे के पासीघाट में एडवांस लैंडिग ग्राउंड का भी उद्धाटन किया।

गगनशक्ति वायुसेना का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास है। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने अपने पराक्रम और युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। वायुसेना के 1100 से ज्यादा विभिन्न किस्म के हेलीकॉप्टरों के अलावा तीन सौ अधिकारी और 1500 जवानों ने इसमें हिस्सा लिया। 


गगनशक्ति अभ्यास का पहला चरण 10 अप्रैल को शुरू हुआ था और अभी इसका दूसरा चरण जारी है जो 23 अप्रैल तक चलेगा।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News