इस राज्य में क्रिसमस और न्यू ईयर पर नहीं कर सकेंगे आतिशबाजी, सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 10:40 PM (IST)

आइजोलः मिजोरम के गृह मंत्री के. सपदांगा ने सोमवार को कहा कि सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने के लिए क्रिसमस और नए साल के दौरान सभी प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सपदांगा ने कहा कि सरकार आतिशबाजी के परिवहन और पटाखे फोड़ने में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 

गृह मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार पुलिस की सभी इकाइयों को सतर्क करेगी और क्रिसमस तथा नववर्ष पर शांतिपूर्ण समारोह सुनिश्चित करने के लिए कस्बों तथा गांवों में रात्रि गश्त की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए नागरिक संगठनों के साथ भी काम करेगी। अतीत में भी, मिजोरम ने प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने और क्रिसमस, नए साल के मद्देनजर पटाखों, सहित अन्य आतिशबाजी सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News