राज्यसभा में भिड़े अमित शाह और दिग्विजय, इस मुद्दे पर हुई तीखी नोंकझोक, देखें वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 05:35 AM (IST)

नई दिल्ली: राज्यसभा में शुक्रवार को आतंकवाद के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह एवं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बीच नोंकझोंक हुई और सिंह द्वारा कानून का दुरुपयोग कर उन्हें ‘आतंकवादी' घोषित करने की आशंका जताए जाने पर शाह ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगर वह कुछ नहीं करेंगे तो कुछ नहीं होगा।
PunjabKesari
उच्च सदन में शाह और सिंह के बीच यह नोंकझोंक विधिविरूद्ध क्रिया कलाप निवारण (निरसन) विधेयक पर चर्चा के दौरान दिखाई दी। विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए सिंह ने इस विधेयक के प्रावधानों के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए कहा कि कोरेगांव मामले में उनका भी नाम जोड़ा गया है। उन्होंने आशंका जताई, ‘आप (सरकार) सबसे पहले मुझे ही उसमें (आतंकवादी की सूची में) डालेंगे।' बाद में चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा,‘मैं उनको (सिंह को) आश्वस्त करना चाहता हूं, अगर कुछ नहीं करोगे तो कुछ नहीं होगा।'

PunjabKesari
इससे पहले गृह मंत्री ने यह भी कहा, ‘ दिग्विजय जी का गुस्सा मैं समझ सकता हूं। अभी अभी चुनाव हार कर आए हैं। उनका गुस्सा निकलना स्वाभाविक है।' चर्चा में हिस्सा लेते हुए दिग्विजय सिंह ने आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों (समझौता एक्सप्रेस विस्फोट, मक्का मस्जिद विस्फोट और अजमेर शरीफ विस्फोट) में एनआईए की जांच के बाद अभियुक्तों के बरी होने का जिक्र करते हुए सरकार पर निशाना साधा था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News