CBSE की किताब में इस फिगर वाली लड़कियों को माना बेस्ट, कंटेंट Viral

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली:  जो हम स्कूलों में पढ़ते हैं वही सीखते हैं लेकिन बच्चों की किताबों में ऐसी बातें लिखी जा रही हैं जो कहीं ना कहीं उनकी शिक्षा को गलत दिशा में भटका रहे हैं। एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक किताब का कुछ कंटेट तेजी से वायरल हो हा है। ये कंटेंट सीबीएसई की 12वीं के फिजिकल एजुकेशन की किताब का है। किताब में एक पुरुष और महिलाओं के शारीरिक अंतरों के बारे में बताया गया है। इसमें एक सवाल है कि किस शेप की महिलाएं सबसे बेस्ट होती हैं।

इस सवाल के जवाब में किताब ने महिलाओं के तमाम तरह के फिगर का जिक्र करते हुए बताया कि जिनकी फिगर 36,24,36 होती है वैसी महिलाएं सबसे बेस्ट होती हैं। अपनी इस बात को पुष्ट करने के लिए किताब में ये भी लिखा गया है कि इसीलिए मिस वल्र्ड या मिस यूनिवर्स जैसी प्रतियोगिताओं में बॉडी और फिगर को भी कंसिडर किया जाता है। किताब में ये भी बताया गया है कि इस तरह का फिगर पाना सबके बस की बात नहीं है। इस तरह का ज्ञान देने वाली इस किताब को न्यू सरस्वती हाउस ने पब्लिश किया है और इसे सीबीएसई के 12वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस किताब के कंटेंट ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि आखिर बच्चों को ये किस तरह की शिक्षा दी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News