ऐसी पत्नी भगवान किसी को न दे... अपने ही सुहाग को उजाड़ने के लिए उठाया यह खौफनाक कदम
punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 10:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के गांव भायंगी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की जिसके बाद पति की हालत गंभीर हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पति को कॉफी में दिया जहर, बिगड़ी हालत
घटना का शिकार हुआ व्यक्ति अनुज शर्मा है जिसकी शादी करीब दो साल पहले गाजियाबाद की पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी। आरोप है कि पिंकी ने अपने पति को कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत में अनुज को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
यह भी पढ़ें: Jail में साहिल और मुस्कान ने रखी अपनी नई Demand, पति के टुकड़े करने के बाद भी रिहाई की उम्मीद...
शादी के बाद अक्सर होते थे दोनों के बीच झगड़े
जानकारी के अनुसार शादी के बाद अनुज और पिंकी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। आरोप है कि पिंकी मोबाइल पर किसी अन्य लड़के से बात करती थी जिससे अनुज परेशान था। दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ और गाजियाबाद पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग भी कराई थी। काउंसलिंग के बाद अनुज ने अपनी पत्नी को घर लाकर समझाया था लेकिन इसके बावजूद विवाद चलता रहा।
यह भी पढ़ें: स्पेस में ISRO की धमाकेदार बैटिंग, डॉकिंग-अनडॉकिंग के बाद मारा 'सिक्स'
शादी से पहले किसी और लड़के से था पिंकी का अफेयर
आगे की जांच में पता चला कि पिंकी का अफेयर शादी से पहले भी किसी और लड़के से था जो अनुज के रिश्तेदार का बेटा था। जब अनुज ने इस बारे में पिंकी से बात की तो उसने इसे सिर्फ एक पुराने दोस्त के साथ बातचीत बताया लेकिन इस घटनाक्रम के बाद भी विवाद थमा नहीं।
हत्या की कोशिश का मामला हुआ दर्ज
आखिरकार 25 तारीख को पिंकी ने पति अनुज को मारने के लिए कॉफी में जहर मिला दिया। इसकी वजह से अनुज की हालत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अनुज की बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।