महाराष्ट्र में कोरोना ने तोड़े अब तक के सभी रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 59,907 नए केस, 322 की मौत
2021-04-07T21:58:52.537

मुंबईः देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से आ रहे कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकारों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच महाराष्ट्र देशभर में कोरोना का गढ़ बन चुका है। इस राज्य के कई शहरों में कोरोना बेकाबू हो चला है। वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई।
इसके अलावा बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 10,428 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 6007 मरीज वायरस से ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 23 मरीजों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही मुंबई में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4,82,760 तक पहुंच गई है। वहीं शहर में वायरस के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 81,886 तक पहुंच चुकी है, जो काफी चिंताजनक है।
राज्य के एक अन्य शहर नागपुर में बीते 24 घंटे में 5,338 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 3,868 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, 66 मरीजों की इस वायरस के कारण मौत भी हो गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Recommended News
ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में बैसाखी की धूम, श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में नवाया शीश

Recommended News

Chaitra Navratri 2021: मां शैलपुत्री की कृपा से बनें धनवान

Maldives Trip: मोनोकनी लुक के बाद अब सिर्फ चादर लपेट गोविंदा की भांजी ने खिचवाईं तस्वीरें,बीच पर किनारे मचाया गदर

दो शादियां टूटने पर बिखर गईं थीं शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम, बोलीं ''पहली बार झेला था दुख, दर्द और रिजेक्शन''

नवरात्रः नौ दिनों का उपवास रख CM योगी करेंगे मां दुर्गा की आराधना, UP की समृद्धि के लिए होगा अनुष्ठान