जयपुर में दो नौकरों ने महिला को बनाया बंधक, जेवरात लूटकर हुए फरार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क। जयपुर के अंबाबाड़ी इलाके में दो नौकरों ने एक कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर घर से जेवरात लूट लिए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार शाम को उस समय हुई जब महिला घर में अकेली थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी नौकर इंद्रजीत और अशोक कुछ समय पहले ही कारोबारी के यहां काम पर लगे थे। उन्होंने महिला ज्योति (48) को बंधक बनाकर उस पर चाकू से हमला किया और घर से सोने के जेवरात लूट कर फरार हो गए। 

अशोक और इंद्रजीत ने वारदात के समय अपने तीसरे साथी राधे को घर पर बुलाया था। इन लोगों ने ज्योति का मुंह तौलिए से बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। ज्योति का पति देवेंद्र किसी काम से शहर से बाहर गया था और बेटा शैलेश न्यू आतिश मार्केट में अपनी दुकान पर था। ज्योति के चिल्लाने पर पड़ोस में रहने वाला उसका देवर उसकी आवाज सुनकर घर पहुंचा। उसने ज्योति को मुक्त कराया और परिजनों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ऑटो रिक्शा में बैठकर भाग गए और उनकी तलाश की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News