इस यूनिवर्सिटी में बवाल, प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा मंत्री बंधक बनाकर रखा... गाड़ी में की तोड़फोड़

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। जैसे ही शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु विश्वविद्यालय पहुंचे, प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

गाड़ी में तोड़फोड़ की, टायरों की हवा निकाल दी
एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की और छात्रों से शांत होने को कहा, लेकिन स्थिति तेजी से बढ़ गई और छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई हो गई। छात्र मंत्री की गाड़ी तक पहुंच गए और उसे रोक दिया। इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा निकाल दी और गाड़ी में तोड़फोड़ की। कार का बोनट और खिड़कियां तोड़ी गईं, यहां तक कि कार पर जूते भी रख दिए गए।

मंत्री को बंधक बनाकर रखा
मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। बाद में छात्र आपस में हाथापाई करने लगे, जिसके चलते एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया। जादवपुर विश्वविद्यालय पहले भी विवादों में रहा है, जैसे कि हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर एक छात्रा की मौत और रैगिंग के आरोप। छात्रों ने विश्वविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी विरोध किया था, जिसके बाद एसएफआई इकाई ने एक नोटिस जारी किया और कहा कि आरोपी 28 जनवरी 2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News