Oh no! पत्नी का मेकअप देख पति हुआ आपे से बाहर, चोटी काटकर उतारा बुखार...

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 10:41 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला का साधारण मेकओवर उसकी घरेलू जिंदगी में बड़ी परेशानी का कारण बन गया। अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जब महिला ने आइब्रो सेट करवाई तो उसके पति ने गुस्से में आकर उसकी चोटी ही काट डाली और फिर मौके से फरार हो गया। अब पीड़ित महिला के पिता ने थाने में दामाद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना हरदोई के सराय मुल्लागंज इलाके की है। यहाँ के रहने वाले राधाकृष्ण ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सुमन की शादी करीब एक साल पहले रामप्रताप निवासी जुग्गापुरवा थाना हरपालपुर से की थी। शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था।

हालांकि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से फ्रीज और कूलर जैसी चीजों की अतिरिक्त मांग की जाने लगी। जब ये मांग पूरी नहीं हुई तो सुमन को तानों और मारपीट का सामना करना पड़ा। परेशान होकर पिता राधाकृष्ण ने अपनी बेटी को कुछ समय पहले मायके बुला लिया था।

 

यह भी पढ़ें: पहिए ऊपर, ड्राइवर नीचे! आ गई दुनिया की पहली 'उल्टी चलने वाली' कार, इस कमाल को देखकर उड़ जाएंगे होश

 

मेकअप बना झगड़े की वजह

इधर सुमन की बहन की शादी तय हो गई थी और इसी की तैयारी में सुमन जुटी हुई थी। शादी में अच्छे से तैयार होने के लिए सुमन ने आइब्रो सेट करवाई थीं। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे उसका पति रामप्रताप राधाकृष्ण के घर पहुंचा। जब उसने सुमन का मेकओवर देखा तो भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी बहस हुई।

गुस्से में आकर रामप्रताप ने पहले सुमन के साथ मारपीट की और फिर उसकी चोटी काट दी। इसके बाद वह घर से भाग गया।

 

यह भी पढ़ें: Orange Alert जारी! आ रहा है आंधी-तूफान, अगले हफ्ते तक छाए रहेंगे बादल, इस राज्यों में बदलेगा मौसम का मिजाज

 

पुलिस में शिकायत दर्ज

घटना के बाद सुमन के पिता चोटी लेकर थाने पहुंचे और दामाद रामप्रताप के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और शारीरिक हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई। वहीं बिलग्राम सर्कल अधिकारी (सीओ) आरपी सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

क्या कहते हैं कानून विशेषज्ञ?

इस तरह की घटनाएं घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर करती हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक महिला के शरीर के किसी भी अंग के साथ जबरदस्ती करना चाहे वह बाल ही क्यों न हो मानसिक और शारीरिक हिंसा की श्रेणी में आता है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News