दिल्ली में दो भाइयों ने बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम-प्रसंग के संदेह के चलते वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 22, 2024 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में दो भाइयों ने अपनी 35 वर्षीय बहन की गला घोंटकर हत्या कर दी, क्योंकि उन्हें संदेह था कि उसका किसी से प्रेम-प्रसंग है। पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम. हर्षवर्धन ने बताया कि पुलिस ने मामले के सिलसिले में अब्दुल्ला और आरिब का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की है। उन्होंने ये भी बताया कि यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को संदेह था कि तलाक के बाद उनकी बहन का किसी से प्रेम-प्रसंग है। उपायुक्त ने कहा, “वे उसकी गतिविधियों पर संदेह कर रहे थे और खुद अपमानित महसूस कर रहे थे, इसलिए उन्होंने अपनी बहन की हत्या करने की साजिश रची।” उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उसका शव मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में स्थित उसके घर से बरामद किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News