शराब के शौकीन हो जाएं सावधान! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती, 'ब्लैक डॉग' की जगह...
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:19 PM (IST)
नेशनल डेस्क। अगर आप भी ब्लैक डॉग (Black Dog), चिवास रीगल (Chivas Regal), जॉनी वॉकर (Johnnie Walker) जैसी विदेशी और महंगी शराब की बोतलें खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाइए। राजधानी दिल्ली में एक नया और चौंकाने वाला स्कैम सामने आया है जहां बड़े दुकानदार महंगी बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेच रहे थे। इस बात का खुलासा दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग (Excise Department) ने एक सफल छापेमारी के बाद किया है।

नरेला के मॉल में चल रहा था गोरखधंधा
दिल्ली आबकारी विभाग की एक टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नरेला (Narela) के एक मॉल में चल रही शराब की दुकान पर नकली लग्जरी शराब का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना के आधार पर जब टीम ने शराब की दुकान पर छापा मारा तो अधिकारियों के होश उड़ गए। दुकान आंशिक रूप से खुली हुई थी और चार कर्मचारी महंगी बोतलों में सस्ती शराब अवैध रूप से भरने के काम में लगे हुए थे।
यह भी पढ़ें: बार-बार शादी का दबाव बना रही थी तलाकशुदा महिला, प्रेमिका को फिर 'वो वाली जगह' पर लिजाकर प्रेमी ने...
दुकान के बाहर एक गाड़ी खड़ी मिली जिसमें खाली शराब की बोतलों का एक बैग था। इन खाली बोतलों का इस्तेमाल दुकान के अंदर शराब भरने के लिए किया जा रहा था। अधिकारियों ने शराब की बोतलें, शराब भरने के उपकरण और गाड़ी को तुरंत जब्त कर लिया। भरी हुई बोतलों के नमूने रासायनिक जांच के लिए भेजे गए हैं और जांच लंबित रहने तक दुकान को सील (Sealed) कर दिया गया है।

स्कैम का तरीका
अधिकारियों ने बताया कि यह धोखाधड़ी एक सुनियोजित तरीके से की जा रही थी। ये कर्मचारी कबाड़ियों से महंगी विदेशी शराब की खाली बोतलें खरीदते थे। फिर इन खाली बोतलों में सस्ती लोकल शराब भरी जाती थी। आखिर में इन पर फर्जी बारकोड चिपका कर इन्हें असली और महंगी शराब के रूप में ग्राहकों को बेचा जाता था। नरेला थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया और मामला दर्ज (FIR) कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस और आबकारी अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले महीने पंजाब में भी आबकारी अधिकारियों ने इसी तरह के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था। वहीं दो लोगों को महंगी विदेशी शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
