Taj Mahal Things Ban: सावधान पर्यटक! गलती से भी ताजमहल में न लेकर जाएं ये सामान, नहीं तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:22 AM (IST)
नेशनल डेस्क। अगर आप ताजमहल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) और सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल की सुरक्षा और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नियमों को बेहद सख्त कर दिया है। अधिकारी साफ चेतावनी देते हैं कि प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाने पर न केवल प्रवेश से रोका जाएगा बल्कि कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है यहां तक कि जेल भी हो सकती है।

ताजमहल में पूरी तरह प्रतिबंधित हैं ये 10 चीजें
ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने के कई मामले सामने आने के बाद इन चीज़ों को ले जाना पूरी तरह वर्जित है:
हथियार: चाकू, विस्फोटक या उनके जैसे दिखने वाले रिप्लिका आइटम पर पूरी तरह बैन है।
ज्वलनशील पदार्थ: दियासलाई (माचिस), लाइटर, पेट्रोल या कोई भी ज्वलनशील (Flammable) वस्तु ले जाना मना है।

तंबाकू उत्पाद: बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, सिगार और ई-सिगरेट जैसी चीजें प्रतिबंधित हैं।
खाने-पीने की वस्तुएं: किसी भी प्रकार की खाने-पीने की वस्तु या ट्रेटा पैक में ड्रिंक (जैसे जूस) प्रतिबंधित है।

नशीले पदार्थ: शराब, नशीली दवाएं या प्रतिबंधित पदार्थ ले जाना पूरी तरह से बैन है।

धार्मिक सामग्री: फूल, मालाएं और अगरबत्तियां जैसी धार्मिक सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है।
बड़े बैग और उपकरण: बड़े बैग, बैग पैक, लैपटॉप, कैमरा स्टैंड और ट्राइपॉड ले जाने पर सख्त नियम लागू हैं।
प्रोफेशनल उपकरण: टॉर्च, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और प्रोफेशनल वीडियो कैमरा ले जाने पर प्रतिबंध है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका-जॉर्जिया में भारत की बड़ी कार्रवाई, पकड़े गए हरियाणा के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर
ड्रोन कैमरा: ड्रोन कैमरा पर ताजमहल परिसर में पूरी तरह से बैन है।
फोटोग्राफी: ताजमहल के मुख्य मकबरे के अंदर फोटोग्राफी पर सख्त प्रतिबंध है।

नियमों का उल्लंघन करने पर क्या होगी कार्रवाई?
ताजमहल सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर CISF और ताज सुरक्षा पुलिस मौके पर कार्रवाई कर सकती है। अधिकारियों के अनुसार नियम तोड़ने पर किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर आता है तो सुरक्षाकर्मी उसे तुरंत हिरासत में ले सकते हैं या पुलिस को सौंप सकते हैं जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों के लिए अन्य ज़रूरी नियम
ताजमहल में एक बार में सिर्फ 3 घंटे तक ही रुका जा सकता है। इससे ज़्यादा समय होने पर जुर्माना या टोकन रिचार्ज कराना ज़रूरी होता है। प्रवेश केवल पूर्वी और पश्चिमी गेट से ही मिलता है जबकि दक्षिणी गेट केवल एग्जिट (बाहर निकलने) के लिए है। शुक्रवार को ताजमहल बंद रहता है। भारतीय नागरिकों के लिए टिकट ₹50, विदेशी नागरिकों के लिए ₹1100 है जबकि मुख्य मकबरे में प्रवेश के लिए अलग से ₹200 का टिकट लेना होता है।
