हेलमेट, यू-टर्न और तेज रफ्तार: बेंगलुरु में 5 दिन में कटे 72 लाख के चालान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 09:58 AM (IST)

बेंगलुरु: देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है। दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम से लेकर बेंगलुरु, हर जगह की पुलिस लगातार लोगों का चलान काट रही है। इसी कड़ी में अब बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नया डाटा आया है, यहां पुलिस ने चालान काटकर 5 दिन में 72 लाख रुपए वसूल किए हैं। बेंगलुरु पुलिस की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक 4 से 9 सितंबर तक चालान काटने पर पुलिस ने 72 लाख रुपए वसूल किए गए हैं।

 

इसमें पुलिस की तरफ से सबसे ज्यादा चालान हैल्मेट न पहनने के लिए काटे गए हैं, फिर चाहे दोपहिया वाहन चलाने वाला हो या फिर बाइक पर पीछे बैठने वाला। इतना ही नहीं ट्रैफिक पुलिस ने कई तरह के नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा है। इनमें गलत तरीके से यू-टर्न, तेज गाड़ी चलाना, नो एंट्री में एंट्री, मोबाइल फोन का इस्तेमाल समेत कुल 6,813 मामले सामने आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News