Bangladesh में तख्तापलट का भारतीयों पर पड़ेगा असर, लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 12:48 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश में तख्तापलट का असर भारतीयों पर पड़ेगा। बांग्लादेश में बिगड़े हालत के कारण कारोबार ठप्प हो गया है जिससे लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। भारत के नजरिए से देखा जाए तो डेली करीब 150 करोड़ रुपए से अधिक का आयात-निर्यात प्रभावित हो रहा है। अब इसके और बढ़ने की आंशका है। भारत अपने कुल निर्यात में 12 फीसदी अकेले बांग्लादेश को निर्यात करता है। मौजूदा समय में भारत 6052 कमोडिटी का निर्यात करता है। चावल, रुई, पेट्रोलियम उत्पाद, सूती कपड़ा, गेंहू का निर्यात होता है।  

PunjabKesari

लंबे समय तक  अगर यही हालात रहे तो भारत में कपड़ों से लेकर कुछ दवाओं, जूते, बैग और पर्स समेत अन्य उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं।
 बांग्लादेश के मीरपुर में गारमेंट की फैक्टरी चलाने वाले दिल्ली निवासी सरमद राणा कहते हैं कि हम वहां पर 10 वर्षों से काम कर रहे हैं, लेकिन कभी हालात इतने खराब नहीं हुए। अकेले बांग्लादेश के मीरपुर में करीब 10 हजार से अधिक फैक्ट्रियां हैं, जो बीते करीब एक महीने से बंद है। तैयार माल गोदामों में पड़ा है, जो बिक नहीं रहा है।
 PunjabKesari
पहले कर्फ्यू के चलते सब कुछ बंद था। अभी कुछ दिन से कर्फ्यू हटाया गया तो लोगों को आशंका थी कि अभी हालात सामान्य नहीं है। अगर माल को गोदाम से निकालकर बंदरगाह तक भेजा गया तो आगजनी और हिंसा में भारी नुकसान हो सकता है। अब फिर से अचानक हालात बिगड़ गए हैं। बांग्लादेश के सबसे बड़े बंदरगाह में शामिल चटगांव में कंटेनरों के अंदर भी बड़ा सामान फंसा हुआ है। बांग्लादेश से आयात किए जाने वाले उत्पाद कपड़ा और परिधान, जूट एवं जूट से बने सामान, चमड़ा और चमड़े के सामान, फार्मास्यूटिकल्स, चीनी मिट्टी के बर्तन और कृषि उत्पाद आदि बांग्लादेश से आयात किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News