Heavy Rain Alert: अगले चार दिन 28 से 31 जुलाई तक आसमान से बरसेगी आफत, जमकर होगी बारिश, ये शहर होंगे पानी-पानी

punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 09:14 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देशभर में मानसूनी बारिश का दौर जारी है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने लोगों को आकाशीय बिजली से भी सतर्क रहने की सलाह दी है।

PunjabKesari

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और राजस्थान में नया दौर

IMD के अनुसार 29 से 31 जुलाई के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही 28 व 29 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

PunjabKesari

विभाग ने विशेष रूप से बताया कि 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: पंजाब में दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, मची चीख पुकार

मध्य भारत और पूर्वोत्तर में वज्रपात का खतरा

IMD ने चेतावनी दी है कि आज से अगले चार दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में अति भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात गिरने की भी संभावना है। विभाग ने लोगों से अलर्ट रहने और आकाशीय बिजली चमकने के दौरान किसी मजबूत बिल्डिंग या इमारत में शरण लेने की सलाह दी है।

PunjabKesari

इसके अतिरिक्त 1 से 3 अगस्त के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है। 1 और 2 अगस्त को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने इन पूर्वानुमानों को देखते हुए संबंधित क्षेत्रों के लोगों और प्रशासन को आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News