मौसम विभाग का अलर्ट, दिल्लीवासियों को दी अगले तीन दिन तक भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Indian Meteorological Department ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली-चंडीगढ़ और हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसा अनुमान है कि 1 जुलाई तक इन तीनों राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 64.5 (भारी) से 204.4 मिलीमीटर (बहुत भारी) बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दिल्ली सहित 23 राज्यों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अरुणाचल प्रदेश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के यूट्यूब पर कह गया ‘‘सप्ताह के दौरान पूर्व-पश्चिम प्रवाह के मजबूत होने की संभावना है और उत्तर भारत में बारिश बढ़ेगी।’’

वीरवार को IMD द्वारा के जारी विस्तारित रेंज पूर्वानुमान जारी कर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। विभाग का कहना है कि ‘‘अगले पांच दिन के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने’’ का अनुमान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News