Rain Alert: देशभर में होगी मूसलादार बारिश, 6-11 सितंबर के बीच इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 10:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क। देश के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां एक तरफ पहाड़ी राज्यों में बादल फटने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं वहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बाढ़ ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट?
राजस्थान: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। आज यानी शनिवार को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर और उदयपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, कोटा और जालोर में भी भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। IMD ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ रुक-रुककर बारिश होगी।
यह भी पढ़ें: फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम: 'दृश्यम' और 'सूर्यवंशी' के इस जाने-माने एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
बिहार और झारखंड: पूर्वी और मध्य भारत में भी भारी बारिश का अलर्ट है। बिहार और झारखंड में अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में भी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश: यूपी में अगले चार दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा लेकिन 10 और 11 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। फिलहाल हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश: उत्तराखंड के देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश में भी 8 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: Mumbai Bomb Threat: मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा था- 400 किलो RDX भेजा है...
पंजाब में बाढ़ से हाहाकार
जहां कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट है वहीं पंजाब में स्थिति बेहद गंभीर है। राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1900 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं। लगभग 4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और डेढ़ लाख हेक्टेयर से ज्यादा फसल बर्बाद हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं। हरियाणा में भी बाढ़ का खतरा गहरा गया है और सेना की मदद ली गई है।