Weather Alert: इन 35 जिलों में 11, 12, 13, 14 और 15 जुलाई को बारिश और वज्रपात का खतरा
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 09:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है और मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है। 11 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक, राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में मूसलाधार बारिश, तेज गरज-चमक, और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 35 जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट?
इन पांच दिनों में बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, कानपुर नगर और देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, और इनसे जुड़े इलाकों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है।
लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर, बरेली, गोंडा, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, एटा, हाथरस, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, शाहजहांपुर और चंदौली जैसे जिलों में भी गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
वज्रपात और गरज-चमक का खतरा बरकरार
मौसम विभाग ने चेताया है कि कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक बिजली गिरने की घटनाएं लगातार देखने को मिल सकती हैं। खासतौर पर जिन इलाकों में पहले से ही जलभराव की स्थिति है, वहां तेज बारिश और वज्रपात से जनजीवन बाधित हो सकता है। लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
ट्रफ लाइन से बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय मानसून की ट्रफ लाइन का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी की ओर खिसक गया है, जबकि पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर झुककर नजीबाबाद, शाहजहांपुर और कानपुर के पास से गुजर रहा है। इसका सीधा असर दक्षिण और पश्चिम यूपी के मौसम पर पड़ रहा है, जहां लगातार बारिश और वज्रपात देखने को मिल रहा है।
रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
IMD ने 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश के चलते बांदा, चित्रकूट, झांसी, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर और जालौन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में पहले से भारी बारिश हो चुकी है, जिससे निचले हिस्सों में जलभराव की समस्या बनी हुई है। एक और तेज बारिश का दौर स्थानीय लोगों के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
तापमान में गिरावट लेकिन उमस बनी रहेगी
बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट तो दर्ज की गई है, लेकिन उमस भरी गर्मी से अभी राहत मिलने की संभावना कम है। लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में सुबह हल्की धूप और दोपहर बाद बादल छाने का सिलसिला जारी रहेगा। नमी बढ़ने के कारण वातावरण भारी और चिपचिपा बना रह सकता है।
अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान
11-12 जुलाई: दक्षिण और पश्चिमी जिलों में भारी बारिश और वज्रपात
13 जुलाई: पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
14-15 जुलाई: बारिश की तीव्रता में कुछ गिरावट, लेकिन गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा बरकरार