अवैध शराब को खेतों में बहाया, किसानों की फसल हुई बर्बाद

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 05:22 PM (IST)

नई दिल्लीः बिहार के वैशाली जिले में बरामद अवैध शराब को खेतों में बहाकर नष्ट कर दिया गया। कोर्ट ने बरामद की गई एक लाख लीटर शराब को नष्ट करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने इन शराब की बोतलों को पास में ही मौजूद खेतों में बहा दिया जिसके कारण कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई।

अधिकारियों से जब पूछा गया तो उनके पास इस बात का कोई जवाब नही था। उन्होंने बस इतना कह कर बात को टाल दिया कि कोर्ट के आदेश के बाद ही शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है। एक गरीब किसान महिला ने कहा कि इन लोगों ने मेरी फसल और खेत को बर्बाद कर दिया। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

बता दें बिहार में 1 अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू हुई है। बिहार देश का चौथा राज्य है, जहां पूर्ण शराबबंदी लागू की गई है। इसके बावजूद भी भारी मात्रा में अवैध शराब राज्य के अलग-अलग इलाकों से बरामद की गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News