अवैध धर्मांतरण का खुलासा: 60 बच्चों का माइंड वॉश कर ईसाई बना रहे थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 09:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां गोलेटा स्थित एक मिशनरी में अवैध धर्मांतरण का खुलासा हुआ है। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर छापा मारा और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलेटा में एक निजी स्कूल के पीछे चल रही एक मिशनरी में अवैध धर्मांतरण का खेल चल रहा है। जब पुलिस ने दबिश दी तो वहां 12 से 15 साल के करीब 60 बच्चे मिले। पूछताछ में पता चला कि ये बच्चे गुरुग्राम और देश के अन्य हिस्सों से लाए गए थे।
माइंड वॉश का खेल
पुलिस को बच्चों ने बताया कि यहां उन्हें सिखाया जाता था कि श्रीराम, श्रीकृष्ण और गुरुनानक देव नकली भगवान हैं और सिर्फ ईसा मसीह ही असली भगवान हैं। उन्हें यह भी कहा जाता था कि सिर्फ ईसाई धर्म अपनाने से ही उन्हें स्वर्ग मिलेगा।
यह भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कहा - 'ट्रंप टैरिफ' को तुरंत वैध घोषित करे कोर्ट
बाइबिल और किताबें मिलीं
पुलिस को मौके से बाइबिल और ईसाई धर्म से संबंधित कई किताबें मिली हैं। पुलिस ने मिशनरी चला रहे अमृत और सोनू को हिरासत में लिया है।
15 फीट ऊंची दीवारें और ताला
इस मिशनरी की दीवारें 15 फीट ऊंची थीं और किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं थी। जब पुलिस पहुंची तो अंदर ताला लगा हुआ था। इसके बाद विहिप के कुछ कार्यकर्ता पास के मकान की छत से कूदकर अंदर गए और ताला खोला जिसके बाद पुलिस ने पूरे छात्रावास को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस का मानना है कि यहां गरीब तबके के बच्चों और उनके परिवारों का माइंड वॉश करके उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था। फिलहाल इस मामले की आगे की जांच जारी है।