फैक्टरी में छिप कर बना रहे अवैध शराब, 3 काबू

punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 12:36 PM (IST)

साम्बा (संजीव): बड़ी-ब्राहमणा के निहालकी इलाके में स्थित एक फैक्टरी में छापा मार कर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो अंदर छिप कर अवैध रूप से शराब बना रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद 23 लीटर लाहन नष्ट कर दी जबकि 3 लीटर शराब जब्त कर ली। देशी शराब बनाते रंगे हाथों पकड़े गए आरोपियों के नाम कमलेश बीन पुत्र नवल बीन, बालू बीन पुत्र जौहरी बीन और मुकेश बीन पुत्र रामजी बीन बताए गए हैं, जो बिहार के रहने वाले हैं और गत कुछ समय से निहालकी (बड़ी ब्राहमणा) की गुल्ला फैक्टरी में रह रहे थे। पुलिस का दावा है कि मौके से बरामद की गई 23 लीटर लाहन 150 से 180 लीटर शराब बनाने के लिए काफी थी। पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ एक्साईज़ की धारा 48-ए, बी, सी, और 48-डी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


‘’


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News