Delhi AQI level: 24 अक्टूबर को घर से निकलना भी होगा मुश्किल, IITM ने जारी किया अलर्ट! जानिए क्या है वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 23, 2025 - 01:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का संकट लगातार गहराता जा रहा है। लगातार बढ़ रहे इस प्रदूषण के चलते IIMT ने एक रिपोर्ट में दिल्लीवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है। IITM के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 अक्टूबर को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिवाली के दिन के स्तर से भी ऊपर जा सकता है। CPCB के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को भी दिल्ली का औसत AQI 353 तक पहुँच गया था, जो पहले ही दिवाली के स्तर से कुछ ज़्यादा था।
धीमी हवा की रफ्तार बनी मुख्य कारण
मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंसेज के सचिव डॉ. एम रविचंद्रन ने टीवी चैनल से बातचीत में बताया कि 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर बढ़ने का मुख्य कारण मौसम में हो रहा बदलाव है। दिल्ली और आसपास के राज्यों में हवा की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। डॉ. रविचंद्रन के मुताबिक हवा की गति कम होने के कारण विभिन्न स्रोतों से दिल्ली की हवा को जहरीला बनाने वाला प्रदूषण साफ (क्लीनअप) नहीं हो पा रहा है, जिससे प्रदूषण के कण हवा में ही जमा होते जा रहे हैं।
तापमान गिरने से बढ़ेगी समस्या
डॉ. एम रविचंद्रन ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में जैसे-जैसे तापमान नीचे आएगा, हवा की गति और भी घटेगी। ऐसे में प्रदूषण का स्तर और बढ़ने की आशंका है। इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने दिल्ली और आसपास के राज्य सरकारों से बड़े स्तर पर कदम उठाने का आग्रह किया है। सभी प्रभावित राज्यों की सरकारों और हितधारकों को प्रदूषण कम करने के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने को तैयार रहना होगा। बढ़ते प्रदूषण संकट को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर इलाके में CAQM ने पिछले हफ्ते ही GRAP-2 लागू कर दिया है।
आम लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह
डॉ. रविचंद्रन ने लोगों अलर्ट रहने की अपील की है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना ज़रूरी होगा।


