IGI एयरपोर्ट से 5 करोड़ के अमेरिकन कोकीन कैप्‍सूलों के साथ महिला पकड़ी

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 07:59 PM (IST)

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक 25 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। ब्राजील की रहने वाली इस महिला के पास  से 930 ग्राम अमेरिकन कोकीन बरामद की गई है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है।

एनसीबी के अनुसार महिला ने कोकीन के 106 केप्सूल अपने शरीर के अंदर छुपाए हुए थे। महिला ने कोकीन के सभी कैप्सूल निगल लिए थे और वो ब्राजील से दिल्ली के प्लेन में बैठकर रवाना हुई थी। 14 मई को उसे नारकोटिक्स टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा। इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ हुई, जिसमें महिला ने कोकीन के कुछ सुराग दिए। महिला को पहले अस्पसाल ले जाया गया, जहां उसका एक्सरे करवाया गया।

एक्सरे में महिला के पेट में कैप्सूल नजर आए। जब इन कैप्सूलों को बाहर निकाला गया तो उनमें कोकीन भरी हुई थी। एनसीबी के अनुसार ये ड्रग्स साउथ अमेरिका से लाई गई थी और ये दिल्ली एनसीआर में सक्रिय अफ्रीकन तस्करों को दी जानी थी। फिलहाल महिला को जेल बंद कर दिया गया है। इस मामले में आगे कार्रवी की जा रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News