Deputy CM के काफिले को काले झंडे दिखाने के आरोप में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2024 - 01:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शिरपुर के करवंद नाका की है।

उन्होंने बताया कि फडणवीस शिरपुर में एक रैली खत्म करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए जलगांव जा रहे थे कि तभी प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए। प्रदर्शनकारी आदिवासी व कोली समुदायों से हैं और लंबित मांगें पूरी नहीं होने के कारण विरोध करना चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) शिरपुर थाने ले जाया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News