VIDEO: बच्चों को है मोबाइल की लत तो अपनाएं ये ट्रिक, Mobile छूने से भी डरेंगे बच्चे; हिट हो रहा यह फॉर्मूला
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 03:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आज के समय में मोबाइल फोन जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है। बच्चे भी अब इससे चिपके रहते हैं, जिससे माता-पिता को इन्हें मोबाइल से दूर रखना कठिन हो गया है। इसी समस्या से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश के बदायूं के एक स्कूल में टीचर्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए एक नाटक किया। वीडियो में एक टीचर अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर आती हैं और बताती हैं कि उन्होंने पिछले दिनों में मोबाइल फोन बहुत देखा, जिससे उनकी आंखों से खून बह रहा है। यह सुनते ही बच्चे डर के मारे चुप हो जाते हैं और टीचर की बातों को गंभीरता से लेते हैं।
बच्चों से मोबाइल की लत छुड़वानी है तो ये दिखा दें ये वीडियो..!
— Vikash Mohta (@VikashMohta_IND) September 11, 2024
यूपी के बदायूं के HP इंटरनेशनल स्कूल की टीचर्स ने बच्चों को मोबाइल से दूर करने के लिए एक अवेयरनेस प्लान बनाया है। वीडियो में एक टीचर आंखो पर पट्टी बांधकर रोती नज़र आती है। टीचर के पूछने पर कहती है कि ज्यादा मोबाइल… pic.twitter.com/4XrNZXWR2a
टीचर्स जब बच्चों को मोबाइल देखने के लिए कहते हैं, तो बच्चे डर के मारे मना कर देते हैं। जब टीचर्स पूछते हैं कि क्या वे अब भी मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे, तो बच्चे मना कर देते हैं। इस वीडियो को एक्स (Twitter) पर @VikashMohta_IND नाम के यूजर ने शेयर किया है, और अब तक इसे लगभग 9 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी राय दी है कि टीचर्स की यह कोशिश सराहनीय है, लेकिन यह तरीका सिर्फ छोटे बच्चों के लिए ही काम कर सकता है।