Shocking: 51 साल के शख्स से निकाह बाद 9 साल की बच्ची हुई प्रेग्नेंट ! बेबी बंप संभालते का Video वायरल, सोशल मीडिया पर फैला आक्रोश

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 04:55 PM (IST)

International Desk: दुनिया के कई देश बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने और महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठा रहे हैं। इसके विपरीत, इराक से एक चौंकाने वाली खबर ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। इराक सरकार ने प्रस्तावित विवाह कानून में बदलाव की योजना बनाई है, जिसमें लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से घटाकर 9 वर्ष करने का सुझाव दिया गया है। इस प्रस्ताव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा और आक्रोश को जन्म दिया है।

 

 

प्रस्तावित कानून के अनुसार, 9 साल की बच्चियों से शादी करना कानूनी हो जाएगा। यह बदलाव अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का उल्लंघन है और बच्चों के शोषण को बढ़ावा देता है। इस खबर के बीच एक 9 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके गर्भवती होने का दावा किया गया है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्ची को बेबी बंप संभालते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची इराक के बगदाद की रहने वाली है, जिसका नाम जाहिरा हामिला है।वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पहले ट्विटर) पर नाजनीन अख्तर (@NaazAkhtar01) नामक यूजर ने साझा किया। पोस्ट का दावा: “यह 9 साल की बच्ची गर्भवती है, जिसकी खेलने-कूदने की उम्र में शादी कर दी गई।” जाहिरा इराक के बगदाद के नजदीक एक गांव में एक मज़दूर के घर पैदा हुईं थी  परिवार में हुए एक निकाह के दौरान जाहिरा के फुफ्फु के दोस्त खुशमुद्दीन की नज़र जाहिरा पर पड़ी जाहिरा उस वक्त मात्र 6 साल की थी।

 

खुशमुद्दीन ने जाहिरा से निकाह के लिए उसके अब्बू से कहा तो पहले तो अब्बू ने मना किया लेकिन कुछ पैसों और एक तोला सोने के बदले जाहिरा का सौदा 51 साल के खुशमुद्दीन के साथ कर दिया । जाहिरा को बाकायदा सज़ा धजा कर मेहंदी वगैरह लगाकर वो खुशमुद्दीन की बेगम बनाकर उसके घर भेज दिया गया। अब जाहिरा 9 साल की है और उसके पेट में 54 साल के खुसमुद्दीन का बच्चा है। वीडियो पर सोशल मीडिया में कड़ी प्रतिक्रियाएं दी जा रही है। एक यूजर ने लिखा, “बहुत दुखद, इसे देखकर दिल टूट गया।” दूसरे ने कहा, “कैसे कोई ऐसा सोच सकता है? यह अमानवीय है।” हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन यह मामला समाज में बाल विवाह और बच्चों के शोषण की गंभीरता को दर्शाता है।

  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News