"बंटोगे तो कटोगे" और "एक हैं तो सेफ हैं": क्या इन नारों ने चुनाव परिणामों को प्रभावित किया ?

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 03:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों के अनुसार, भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) गठबंधन (महायुति) ने अब तक 200 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है, और यह संकेत देता है कि महायुति राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। वहीं, इंडी गठबंधन (विपक्षी गठबंधन) की बड़ी हार होती हुई दिखाई दे रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के शुरुआती रुझानों में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) का महायुति गठबंधन बहुमत के आंकड़े से काफी आगे निकल चुका है। इस समय रुझानों से यह साफ हो गया है कि महायुति एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। वहीं, विपक्षी इंडी गठबंधन बुरी तरह हारता हुआ नजर आ रहा है, और महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को अपने पहले के मुकाबले बहुत कम सीटें मिल रही हैं। हालांकि, अभी अंतिम परिणाम आने में कुछ समय है, लेकिन वर्तमान रुझान यह बताते हैं कि महायुति के पक्ष में परिणाम आ सकते हैं।

क्या योगी और मोदी के नारे का असर हुआ ?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का "बंटोगे तो कटोगे" और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "एक हैं तो सेफ हैं" का नारा महाराष्ट्र चुनाव में भी सफल हुआ?

योगी और मोदी के नारे ने महाराष्ट्र में किया काम
इस बार भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के गठबंधन ने चुनावी प्रचार में इन नारे का जमकर इस्तेमाल किया। योगी आदित्यनाथ ने "बंटोगे तो कटोगे" का नारा महाराष्ट्र के हर जनसभा में प्रमुखता से दिया। यह नारा उन वोटरों को लुभाने के लिए था जो राज्य में भाजपा की विरोधी पार्टी और गुटों में बंटे हुए थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने "एक हैं तो सेफ हैं" का नारा दिया, जो भाजपा के गठबंधन और एकता को प्रोत्साहित करता था। यह नारा भाजपा के लिए यह संदेश था कि अगर सभी साथ हैं, तो ही राज्य और देश सुरक्षित रहेगा।

PunjabKesari

इन नारों के प्रभाव से भाजपा ने महाराष्ट्र में अपने प्रचार अभियान को काफी ताकतवर बना लिया था, और अब तक के रुझानों से यह संकेत मिलता है कि योगी और मोदी का नारा महाराष्ट्र में भी सुपर हिट हो सकता है, जैसा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों में हुआ था।

हरियाणा में भी ये नारे हुए थे सफल
हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भी योगी आदित्यनाथ ने "बंटोगे तो कटोगे" और प्रधानमंत्री मोदी ने "एक हैं तो सेफ हैं" जैसे नारे दिए थे। इस बार हरियाणा में भाजपा ने हैट्रिक बनाई, और यह नारे वहां सुपर हिट हुए थे। भाजपा ने हरियाणा में इन नारों को प्रमुखता से प्रचारित किया था, जिसके बाद चुनावी परिणाम भी उसके पक्ष में आए थे। अब, भाजपा ने वही नारे महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों में भी आजमाने का फैसला किया था, और शुरुआती रुझानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि इन नारों ने राज्य के मतदाताओं पर प्रभाव डाला है।

PunjabKesari

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) का गठबंधन मजबूत स्थिति में है, और योगी व मोदी के नारे ने चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। "बंटोगे तो कटोगे" और "एक हैं तो सेफ हैं" जैसे नारे राज्य के चुनावी माहौल में फिट बैठते नजर आ रहे हैं। अब फाइनल नतीजे आने के बाद यह तय होगा कि इन नारों का असर चुनाव परिणाम पर कितना ज्यादा पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News