PM Kisan Yojana: अगर आपके खाते में नहीं पहुंची किसान योजना की 21वीं किस्त, ऐसे करें तुरंत जांच

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना किसानों के लिए राहत की बड़ी योजना है। इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के बैंक खाते में 6,000 रुपये सीधे भेजती है, जो तीन किस्तों में 2,000 रुपये की राशि के रूप में चार-चार महीने के अंतराल पर आती है।

अब तक सरकार ने 20 किस्तें जारी कर दी हैं और 21वीं किस्त की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खुशखबरी यह है कि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को पैसा मिलने लग गया है, जबकि बाकी राज्यों में किसान अभी इसका इंतजार कर रहे हैं।

किस्त अटकने के मुख्य कारण
कई बार छोटे कारणों से भी आपका पैसा अटक सकता है। इसे समय रहते सुधारना बेहद जरूरी है:
➤ ई-केवाईसी (e-KYC) अधूरा होना: बिना ई-केवाईसी के पैसा नहीं मिलेगा। इसे PM-Kisan की वेबसाइट पर आधार नंबर और OTP के जरिए पूरा किया जा सकता है या नजदीकी CSC सेंटर से करवा सकते हैं।
➤ भूमि के कागजात का सत्यापन नहीं होना: आपकी खेती के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन आवश्यक है। इसके लिए अपने जिले के कृषि कार्यालय से संपर्क करें।
➤ आवेदन फॉर्म में गलती: नाम की स्पेलिंग, बैंक खाता नंबर या अन्य जानकारी गलत होने पर भी पैसा अटक सकता है।
➤ बैंक खाते का आधार से लिंक न होना: आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं है, तो तुरंत अपनी बैंक शाखा में जाकर लिंक करवाएं।


अपना नाम और स्टेटस कैसे चेक करें
किसान घर बैठे भी अपनी किस्त का स्टेटस जान सकते हैं:
➤ PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
➤ 'Beneficiary Status' या 'Beneficiary List' पर क्लिक करें।
➤ मांगी गई जानकारी जैसे आधार नंबर या मोबाइल नंबर भरें और अपना स्टेटस देखें।


किसी समस्या पर संपर्क
सरकार ने किसानों की मदद के लिए हेल्पलाइन और ईमेल भी जारी की है:
➤ ईमेल: pmkisan-ict@gov.in
➤ हेल्पलाइन नंबर: 155261 या 1800115526 (टोल-फ्री)
➤ अन्य नंबर: 011-23381092
➤ इन नंबरों पर संपर्क करके आप अपनी समस्या और स्टेटस की जानकारी तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News