अगर कोई एयर स्ट्राइक का सबूत मांग रहा है तो वो देशद्रोही कैसे हो गया : महबूबा

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 02:45 PM (IST)

श्रीनगर : भारत द्वारा गुलाम कश्मीर के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने वालों के हित में पूर्व सीएम महबूबा भी उतर आई हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई एयरफोर्स की कार्रवाई के सबूत मांग रहा है तो उसे आप देशद्रोही नहीं कह सकते हैं। उन्होंने इसे सरासर गलत बताया है। महबूबा ने कहा कि विवरण को लेकर भारत सरकार खुद भी स्पष्ट नहीं है तो फिर दूसरों पर सवाल क्यों।


सिर्फ यही नहीं बल्कि महबूबा ने यह भी कहा कि मोदी जी चुनावी फायदा देख रहे हैं और वो इसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। महबूबा ने इस संदर्भ में टवीट् किया है। उन्होंने लिखा, जो लोग बालकोट हमले की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें देशविरोधी कहना गलत है। उन्होंने कहा कि लोगों को सवाल पूछने का अधिकार है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News