अब नकवी बोले, वंदे मातरम् नहीं गाने से कोई देशद्रोही नहीं हो जाता

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 09:05 AM (IST)

मुंबई: केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वंदे मातरम् गाना ही अपनी पसंद की बात है और जो लोग इसे गाने से इंकार कर रहे हैं उन्हें देशद्रोही नहीं करार दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि जो लोग गाना चाहते हैं वे गा सकते हैं और जो गाना नहीं चाहते वे न गाएं। उन्होंने कहा कि अगर कोई जानबूझकर बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित राष्ट्र गीत का विरोध करता है तो यह ‘‘सही नहीं है’’ और ‘‘देश के हित में नहीं है।’’

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधान परिषद् में शुक्रवार को वंदे मातरम् गाने को लेकर विवाद हो गया था, जहां बीजेपी विधायकों ने समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आसिम आजमी का इसलिए जोरदार विरोध किया कि वह राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम्’ के गायन को आवश्यक बनाने की मांग का विरोध कर रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News