भाजपा छोडऩे वाले सांसद ने कहा : मोदी ‘अनुरोध’ करें तो लौट सकते हैं पार्टी में

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:37 AM (IST)

गुवाहाटी: भाजपा से इस्तीफा देने के एक दिन बाद सांसद राम प्रसाद शर्मा ने रविवार को कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे ‘अनुरोध’ करते हैं तो वह भाजपा में लौट कर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने अभी तक शर्मा का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है और राज्य इकाई से उम्मीदवारों के पैनल पर पुर्निवचार करने को कहा है। पैनल में तेजपुर से सांसद शर्मा का नाम नहीं था। 

उन्होंने कहा,‘मेरे इस्तीफे के बाद, तृणमूल कांग्रेस, एनपीपी, कांग्रेस और अन्य दलों ने जुडऩे के लिए मुझसे संपर्क किया है। हालांकि, इस समय किसी से भी जुडऩे में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मैं वकालत के अपने पेशे में लौटूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘अगर प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह अनुरोध करते हैं तो मैं फिर से शामिल होने और तेजपुर से चुनाव लडऩे के बारे में सोच सकता हूं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News