अगर कांग्रेस अनुमति दे तो विपक्ष के नेता संबंधी नियम को चुनौती दूंगा: सिंघवी

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 10:27 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में सबसे बड़ा विपक्षी दल विपक्ष के नेता के पद का हकदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस दर्जे से इंकार करने के लिए जिस नियम का हवाला दिया जाता है वह असंवैधानिक है।

चर्चित वकील सिंघवी ने कहा कि अगर पार्टी अनुमति दे तो वह इस नियम को चुनौती देने के इच्छुक हैं। कांग्रेसी नेता ने रचनात्मक आत्मनिरीक्षण का आह्वान किया और कहा कि पार्टी के लिए यह ‘‘संक्रमण का काल'' है जो बीत जाएगा।

दरअसल, कांग्रेस को पिछली लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद नहीं मिला था क्योंकि उसे 2014 में केवल 44 सीटें मिलीं जो नियम के अनुसार 10 प्रतिशत सीटों के आंकड़े से कम थीं। इन आम चुनावों में भी पार्टी 52 लोकसभा सीटें ही जीत सकी और उसे इस बार भी विपक्ष के नेता का पद मिलने की संभावना नहीं है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News