कांग्रेस को यदि लगता है कि लोग खुश हैं तो वह GST Reforms का श्रेय लेने को स्वतंत्र है: बीजेपी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के नवीनतम सुधारों से लोगों को वस्तुओं की कीमतों में कमी के साथ काफी राहत मिली है। भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना को लेकर उस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टी लगातार मांगें उठाती रहती है क्योंकि वह जानती है कि केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही उन्हें पूरा कर सकते हैं, यदि मांगें जनहित में हों।
ये भी पढ़ें- GST Cut Rate: 21.70 की सिगरेट और 88 पैसे की टॉफी, नए रेट से कंफ्यूज़ हुए ग्राहक; जानें कैसे करे पेमेंट?
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर राज्यों वाली जीएसटी परिषद द्वारा जीएसटी दर में कटौती संबंधी निर्णय का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। इस पर भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि अगर विपक्षी दल को लगता है कि लोग सुधारों से खुश हैं तो वे प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए बैनर और होर्डिंग लगाकर इसका श्रेय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से पूरे देश में ‘‘उत्सव का माहौल'' है और कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दवाइयों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में उल्लेखनीय कमी आयी है। उन्होंने मीडिया की खबरों और मंत्रियों समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं को सोमवार को विभिन्न बाजारों के दौरे के दौरान लोगों और दुकानदारों से मिली ‘‘प्रतिक्रिया'' का हवाला देते हुए यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘लोग खुश हैं।''
कांग्रेस द्वारा नवीनतम जीएसटी सुधारों को “सीमित, अपर्याप्त और बहुत देर से” बताये जाने और सरकार से विभिन्न अन्य मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कहने पर, पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में रहने के दौरान “75 वर्षों तक 17 प्रकार के कर” लगाये और अपने शासन के दौरान लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रणाली को “सुव्यवस्थित” करने के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘‘वह (कांग्रेस) 'एक राष्ट्र, एक कर' (व्यवस्था) नहीं ला सकी। जीएसटी भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही वास्तविकता बन सका।" पात्रा ने कहा, "कांग्रेस भी हमसे मांग करती है।
पहलगाम (आतंकी हमले) के बाद उसने सख्त कार्रवाई की मांग की थी...उन्हें पता है कि सिर्फ यही सरकार सख्त कार्रवाई करेगी...वे मांग करते रह सकते हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है। मोदी जी उनकी सभी मांगें पूरी करेंगे जो जनहित में हैं।" कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर नवीनतम जीएसटी सुधारों का "अकेले श्रेय" लेने का आरोप लगाने के बारे में पूछे जाने पर, पात्रा ने कहा, "वे भी (जीएसटी सुधारों का) श्रेय लेना चाहते हैं? वे ले सकते हैं। हमने राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश या कांग्रेस को श्रेय लेने से नहीं रोका।" उन्होंने कहा, ‘‘हमने होर्डिंग, बैनर और उनके डिज़ाइन जारी किए हैं। वे भी अपने बोर्डिंग-बैनर लगाकर 'धन्यवाद मोदी जी' कह सकते हैं और श्रेय ले सकते हैं...यह श्रेय लेने की लड़ाई नहीं है। लोग खुश हैं। अगर उन्हें भी लगता है कि लोग खुश हैं, तो उन्हें अपने बैनर और होर्डिंग लगाकर उनका साथ देना चाहिए।''