ICMR की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : हर 9 में से 1 भारतीय है बीमार! कहीं आप भी तो नहीं संक्रमित?

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ICMR की एक हालिया रिपोर्ट ने देश में संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई है। ICMR के Virus Research and Diagnostic Lab Network से प्राप्त डेटा के अनुसार भारत में औसतन हर 9 में से एक व्यक्ति किसी न किसी संक्रामक बीमारी की चपेट में है।

एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि संक्रमण दर में यह वृद्धि मामूली दिखने के बावजूद नजरअंदाज करने लायक नहीं है, क्योंकि यह भविष्य में एक बड़े स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकती है और देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोझ डाल सकती है। इन आंकड़ों के अनुसार पहली तिमाही के मुकाबले दूसरी तिमाही में संक्रमण दर में 0.8 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा बढ़ रहे ये संक्रमण

ICMR की रिपोर्ट में भारत में सबसे ज्यादा रिपोर्ट किए गए संक्रमणों की पहचान की गई है, जिनमें ये शामिल हैं:

  • Influenza A
  • Dengue
  • Hepatitis A
  • Norovirus
  • Herpes Simplex Virus
  • ये बीमारियाँ लोगों में सांस लेने से संबंधित संक्रमण, पीलिया, दस्त और दिमाग से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ा रही हैं।

ये भी पढ़ें- 8thpay Commission: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग का हुआ आधिकारिक ऐलान

10 वर्षों में 40 लाख से अधिक सैंपल की जांच

ICMR ने बताया कि साल 2014 से 2024 के बीच देश भर में 40 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है। इनमें से 18.8 % सैंपलों में संक्रमण पैदा करने वाले रोगाणुओं की पहचान हुई है।

PunjabKesari

 संक्रमण दर बढ़ने के पीछे मुख्य कारण हैं:

  • तेजी से बढ़ता शहरीकरण और भीड़भाड़
  • स्वच्छता की कमी
  • जलवायु परिवर्तन (जो वायरस और बैक्टीरिया के फैलने के लिए अनुकूल माहौल देता है)

एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि संक्रमण के तिमाही आंकड़ों की निगरानी जारी रखना भविष्य में महामारी जैसी स्थितियों को रोकने के लिए एक अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के रूप में काम कर सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News