जाधव मामले में आईसीजे करेगी आगे के कदम पर फैसला: विदेश मंत्रालय

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 01:53 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने आज कहा कि पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में आगे के कदम के बारे में फैसला अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीजे) करेगी। भारत ने पिछले साल सितंबर में जाधव मामले में आईसीजे के समक्ष अपना लिखित पक्ष रखा था। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें पेश की गई हैं। आगे के कदम के बारे में फैसला आईसीजे करेगी। भारत ने पिछले साल आठ मई को आईसीजे का रुख किया था और जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने को चुनौती दी थी। आईसीजे ने मौत की सजा निलंबित कर दी थी। इस मामले में आखिरी फैसला आना अभी बाकी है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News