महाराष्ट्र और गुजरात में फंसे लोगों को बचाने उतरी वायुसेना, कई लोग किए गए एयरलिफ्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 04:31 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गांव में फंसे 35 लोगों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक हेलीकॉप्टर को भेजा गया है। ठाणे के रेजिडेन्ट उप-कलेक्टर शिवाजी पाटिल ने बताया कि कल्याण तालुका के खदावली के पास जू-नंदखुरी गांव में सुबह 10 बजे से लोग अपने घरों में फंसे हैं। उनके घरों में पानी भर गया है। रक्षा अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर 35 लोगों को निकालने के लिए आईएएफ ने सांताक्रूज (मुम्बई में) से एक MI-17 हेलीकॉप्टर को भेजा है। पाटिल ने कहा कि फंसे हुए लोगों को वहां से निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के सभी प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि कल्याण तालुका में और उसके आसपास कई गांव भातसा नदी की चपेट में आ गए हैं। इसमें जू-नंदखुरी गांव सबसे अधिक प्रभावित है। मुम्बई और उसके निकटवर्ती जिले ठाणे और पालघर में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

PunjabKesari

गुजरात में 31 लोग किए गए एयर लिफ्ट
सूरत, वडोदरा, नवसारी में भी बारिश से जनजीवन बेहाल है। जहां वडोदरा में हालात जस के तस बने हुए हैं वहीं नवसारी जिले के मेंधर गांव में बाढ़ में फंसे 31 लोगों को बचाने के लिए वायुसेना आगे आई। वायुसेना ने MI-17 हेलीकॉप्टर से इन लोगों को एयर लिफ्ट किया। यहां से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News