'गार्ड ऑफ ऑनर' कार्यक्रम के दौरान बेहोश हुआ जवान, हाल पूछने पहुंचे PM मोदी (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 04:17 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मानवीय स्वरूप का आज दूसरा पहलू तब देखने को मिला जब राष्ट्रपति भवन में सेशल्स के राष्ट्रपति के रस्मी स्वागत के दौरान भारतीय वायु सेना का एक जवान अचेत हो गया। इसकी सूचना जब प्रधानमंत्री मोदी को मिली तो वे उस जवान से तुरंत मुलाकात करने पहुंचे और उसका हाल जाना। मोदी ने जवान से कहा कि वह अपनी सेहत का ख्याल रखें। प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कुछ मिनट जवान के पास रूकने के बाद मोदी अपने आधिकारिक आवास के लिए रवाना हो गए। सेशल्ज के राष्ट्रपति डैनी फॉरे के स्वागत के लिए पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे। तेज गर्मी और लगातार धूप के कारण इस दौरान प्रेजिडेंट के स्वागत के लिए खड़े इंडियन एयरफोर्स के एक गार्ड की तबीयत बिगड़ गई। लू लगने के कारण वह गार्ड गिर पड़ा। जब पीएम को इसकी जानकारी मिली तो वे उसे खुद देखने पहुंचे और जवान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) June 25, 2018

मोदी की शख्सियत काफी अलग है। जहां वे अपने कड़े फैसलों के लिए आलोचकों के निशाने पर रहते हैं वहीं वे एक सॉफ्ट हार्टिड व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं। पिछले माह भी एक रोड शो के दौरान उनकी सिक्योरिटी का एक कमर्चारी जब चलती कार से गिर पड़ा तो पीएम ने काफिला रूकवा कर कमर्चारी से हलाचाल पूछा था कि कहीं चोट तो नहीं लगी। ऐसे कई मौके सामने आए हैं जब नरेंद्र मोदी का देश के प्रधानमंत्री से इतर रूप देखने को मिला है।PunjabKesari
PunjabKesari

PunjabKesari
PunjabKesari
 

— Sidhant Sibal (@sidhant) June 25, 2018

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News