''‘मैं लौटूंगा'' का उडा़या गया मजाक, लेकिन मैं लौटा भी तो दो पार्टियों को तोड़कर'', फडणवीस का उद्धव पर तंज

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में जब उन्होंने कहा था कि “मैं लौटूंगा” तो उनका मजाक उड़ाया गया था, लेकिन वह दो दलों को विभाजित कर सत्ता में लौट आए। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार की अगुवाई वाली राकांपा के विभाजन की ओर इशारा करते हुए यह बात कही। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद जून 2022 में शिवसेना विभाजित हो गई थी जबकि पिछले साल अजित पवार के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हाथ मिलने के बाद राकांपा दो धड़ों में बंट गई थी।

फडणवीस ने एक पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा, "मैं न केवल वापस आया, बल्कि दो पार्टियों को विभाजित करके लौटा। सत्ता में वापस आने में ढाई साल लग गए। मैंने 2019 के विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान एक कविता पढ़ी थी लेकिन इसकी केवल एक पंक्ति ही लोकप्रिय हुई।” उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने बड़ी संख्या में सीट जीतीं और (2019 विधानसभा चुनाव के बाद) शिवसेना के साथ सरकार बना सकती थी। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने हमें धोखा दिया और हमें विपक्ष में बैठना पड़ा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News