2022 में ऑनलाइन ऑर्डर किया था कुकर, 2 साल बाद हुई डिलीवरी... सोशल मीडिया पर लोगों ने लूटे खूब मजे

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 08:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और हैरान कर देने वाली पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में एक शख्स ने बताया कि उसे अमेज़न से दो साल पहले किया गया ऑर्डर आखिरकार डिलीवर हो गया।

क्या है मामला?
जय नामक कस्टमर ने 1 अक्टूबर 2022 को अमेज़न से एक प्रेशर कुकर ऑर्डर किया था। लेकिन कुछ समय बाद, उन्होंने यह ऑर्डर कैंसल कर दिया और उन्हें रिफंड भी मिल गया। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब 28 अगस्त 2024 को, यानी करीब दो साल बाद, वही प्रेशर कुकर उनके दरवाजे पर पहुंच गया।
 

जय ने इस घटना को लेकर X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की और लिखा, “2 साल बाद मेरा ऑर्डर डिलीवर करने के लिए अमेज़न को धन्यवाद! अब मेरा रसोइया खुश है, यह एक बहुत ही खास प्रेशर कुकर होगा।” पोस्ट के साथ जय ने ऑर्डर और डिलीवरी का स्क्रीनशॉट भी साझा किया।

सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोगों ने अमेज़न की लेट डिलीवरी को लेकर कई मजेदार मीम्स और कमेंट्स किए हैं। कुछ ने इसे अमेज़न का "टाइम ट्रैवल" बताया, जबकि कुछ ने कहा कि अमेज़न का नया फास्ट डिलीवरी प्लान है कि 2 साल बाद तो पक्का मिल जाएगा। एक यूजर ने मजाक में कहा कि यह डिलीवरी बीरबल की खिचड़ी जैसी है, तो किसी ने कहा कि यह कुकर मंगल ग्रह में बना होगा। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि शायद इसे बहुत कुशल कारीगरों ने हाथों से बनाया है, तभी देर हो गई।

अमेज़न का कोई रिएक्शन नहीं
जय की इस पोस्ट पर अमेज़न की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यह पहला मामला नहीं है जब ई-कॉमर्स वेबसाइट की लेट डिलीवरी को लेकर शिकायतें आई हैं। सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां ऑर्डर के कई सालों बाद डिलीवरी भेजी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News