67 साल की दादी को हुआ प्यार, फेसबुक वाले प्रेमी के लिए गंवाए 4 करोड़

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 01:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर अक्सर प्यार-मोहब्बत से जुड़ा कोई न कोई किस्सा वायरल होते हुए देखते हैं। ये किस्से कई बार दुखद घटना में भी बदल जाते हैं। कहा जाता है कि जब कोई प्यार में होता है तो उसमें ज़्यादा सोचने-समझने की क्षमता बचती नहीं है। यहां हम आपके सामने एक ऐसी ही घटना सामने लेकर आएं हैं।

PunjabKesari

हाल ही में एक ऐसी ही घटना हुई 67 साल की महिला के साथ। यह महिला मलेशिया की रहने वाली है और ऑनलाइन प्यार हो गया। अपने ऑनलाइन प्रेमी के चक्कर में फंसी महिला ने करोड़ों रुपए गंवा लिए। दरअसल यह मामला मलेशिया के बुकित अमन कमर्शियल क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर, कमिशनर डाटुक रामली मोहम्मद यूसुफ ने 17 दिसंबर को दुनिया के सामने रखा। यह महिला अक्तूबर, 2017 से फेसबुक पर एक अमेरिकी बिज़नेसमैन के संपर्क में थी। इसके बाद उसने महिला का भरोसा जीत खुद को मलेशिया शिफ्ट करने के बारे में बताया। इसी के साथ उसने उससे तकरीबन 90 हजार रुपये की मदद मांगी। इसके बाद वह नए - नए बहाने बना महिला से पैसे मांगता रहा है। महिला ने कुल 306 बार में 50 अलग-अलग खातों में लगभग 4.4 करोड़ रुपये डाल दिए।

उस व्यक्ति को महिला ने अपने दोस्तों और परिवारवालों से भी पैसे उधार लेकर दिए थे। हैरानी की बात ये रही कि महिला जिससे कभी मिली नहीं थी और वीडियो कॉल तक पर बात नहीं की थी, उसे वो इतने पैसे देने को तैयार हो गई। दोस्ती के 7 साल बाद जब महिला ने अपने दोस्त से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि वे स्कैम का शिकार हो चुकी हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News