इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ लॉन्च हुआ Hyundai Venue S(O) Plus वेरिएंट, कीमत 10 लाख से कम
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 03:57 PM (IST)
ऑटो डेस्क. Hyundai ने Venue का S(O) Plus वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 9,99,900 रुपये एक्स-शोरूम है। इस वेरिएंट में नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इस सब-4 मीटर एसयूवी का मुकाबला किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट जैसी कारों से है।
पावरट्रेन
Hyundai Venue S(O) Plus वेरिएंट में 1.2 लीटर का कप्पा (Kappa) पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83PS की पावर और 114PS Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, LED DRLs, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग, TPMS हाईलाइन, ऑटोमैटिक हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।