9.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च हुई Hyundai i20 N-line facelift
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 01:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई मोटर इंडिया ने देश में i20 फेसलिफ्ट के एन लाइन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। 9.99 लाख रुपए की कीमत पर इसे पेश किया है। इसे 2 ट्रिम्स में बेचा जाएगा। टॉप-स्पेक i20 N-लाइन N8 वेरिएंट की कीमत क्रमशः मैनुअल के लिए 11.21 लाख रुपये और ऑटोमैटिक के लिए 12.31 लाख रुपये है।
इंजन-
i20 N-Line में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 120hp पावर जेनरेट करता है और इसे 7-स्पीड DCT या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा है। इसके सस्पेंशन में हल्के बदलाव किए गए हैं।
एक्सटीरियर-
एन-लाइन i20 को स्टैंडर्ड मॉडल से अलग करने के लिए इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल, फ्रंट स्प्लिटर, नया एन लाइन लोगो, 16 इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। रियर में ट्विन-एग्जॉस्ट आउटलेट और दो टेललैंप्स, बदला हुआ बंपर डिज़ाइन दिया है।
फीचर्स-
फीचर्स की बात करें तो टॉप-स्पेक i20 का केबिन ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल-पेन सनरूफ, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, सभी यात्रियों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर-व्यू पार्किंग कैमरा, स्वचालित हेडलैंप, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी), वाहन स्थिरता प्रबंधन (वीएससी), हिल असिस्ट को शामिल किया गया है।