68 दिन उपवास के बाद 13 साल की लड़की की मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 07:28 PM (IST)

नई दिल्ली: हैदराबाद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 68 दिनों से उपवास पर बैठी एक लड़की की मौत हो गई। लड़की का नाम कुमारी आराधना है और उसकी उम्र 13 साल की है। 

संत ने दी थी उपवास रखने की सलाह
जानकारी मुताबिक जैन समुदाय से ताल्लुक रखने वाले आराधना के पिता लक्ष्मीचंद का शहर में ज्वैलरी का बिजनेस है।  लक्ष्मीचंद को पिछले काफी वक्त से बिजनेस में घाटा हो रहा था। एक दिन चेन्नई के एक संत ने आराधना के पिता को सलाह दी थी कि अगर उनकी बेटी 4 महीने उपवास कर ले तो उनके बिजनेस में फायदा होगा।  अंधविश्वास के फेर में फंसे लक्ष्मीचंद ने अपनी 10वीं में पढऩे वाली बेटी आराधना को स्कुल छोड़कर चार माह का उपवास रखने के लिए कहा। 68 दिनों से उपवास के लंबे उपवास के बाद आराधना बेहोश होकर नीचे गिर गई और कोमा में चली गई। उसे तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

व्रत रखने वाली यह परंपरा जैन समुदाय का एक अंग है 
यही नहीं आराधना की शव यात्रा को शोभा यात्रा का नाम दिया गया। इस परिवार को जानने वालों का कहना है कि लड़की ने इससे पहले 41 दिन के उपवास भी सफलतापूर्वक रखे थे। बताया जाता है कि, लंबे समय तक व्रत रखने वाली यह परंपरा जैन समुदाय का एक अंग है लेकिन लोग इस घटना पर सवाल उठा रहे हैं क्योंकि लडकी नाबालिग है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News